जबलपुर। रांझी थानांतर्गत बापू नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त सीओडी कर्मचारी से उधारी के एवज में चौगुनी रकम वसूलने के बाद भी धमका रहे सूदखोर पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांझी पुलिस ने बताया कि बापू नगर निवासी डी राजा राव सीओडी से सेवानिवृत्त है। उन्होंने पैसों की जरूरत पड़ने पर रामनगर निवासी अशोक बेन से दो हजार उधार लिये थे। जब डी. राजा राव की जरूरत होती तो वे कभी ३ हजार कभी ५ हजार ले लेते। इस तरह वे सात माह में साढ़े १६ हजार उधार ले चुके थे। जिसके एवज में सूदखोर अशोक बेन, राजा राव से हर माह १० प्रतिशत की दर से ब्याज ले रहा था। डी.राव वर्ष २०१९ से सूदखोर को १६५० रुपये हर माह ब्याज देता था। इस तरह डी. राव उसे अब तक ५५ हजार ब्याज के रूप में दे चुका था। इसके बाद भी सूदखोर अशोक बेन उसका पुत्र विजय उर्फ विज्जू मोबाइल पर फोन कर ब्याज की मांग कर परेशान करते थे। आरोपी पिता, पुत्र, सीओडी कर्मचारी को सेवादल पर साढ़े १६ हजार मांग कर गाड़ी उठाने की धमकी देते थे। पुलिस ने आरोपी पिता अशोक बैन व पुत्र विजय बेन को धारा ३८४, ३४ आईपीसी ३,४ मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत अभिरक्षा में लिया है।
#Savegajraj