जिले के 14 कालेजों में चल रहा वर्चुअल अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम

छिन्दवाड़ा। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में इन दिनों पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजनकिया जा रहा है। इसमें उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को उनके पसंदीदा क्षेत्रों में रोजगार के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उच्चशिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के आदेश पर जिले में भी वर्चुअल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
8 फरवरी से 26 फरवरी तक यह ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशासन अकादमी भोपाल से डा एसबी गीता नरहारि ने प्रशिक्षण की शुरुआत की।

दूसरे दिन समूह चर्चा कराई गई

पहले दिन संवाद कौशल पर विस्तृत जानकारी देने के बाद दूसरे दिन समूह चर्चा कराई गई। तीसरे दिन साक्षात्कार कौशल और चौथे दिन अंतवैयक्तिक कौशल के बारे में विस्तृत विद्यार्थियों को समझाया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम ने बताया कि जिले के 14 कॉलेज से 830 से अधिक छात्र छात्राएं ये प्रशिक्षण ले रहे है। दस फिल्ड में प्रशिक्षण के विकल्प रखे गए हैं। विद्यार्थियों को छह दिन की बेसिक ट्रेनिंग देने के बाद 14 दिन छात्रों की पंसद के अनुरूप फिल्ड से जुड़ी बुनियादी ट्रेनिंग दी जाएगी।

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डा पीएन सनेसर के मार्गदर्शन में जिले में

शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा प्राचार्य डा अमिताभ पांडेय के निर्देशन तथा जिला नोडल अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डा पीएन सनेसर के मार्गदर्शन में जिले में पूरा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण में कालेज के प्रोफेसर डॉ.मीना स्वामी, निधी डोडानी, प्रतिभा पहाडे,डॉ. शालिनी पाटिल, अरुणा परतेती, विभु सोनिया, महेन्द्र साहू, राकेश गोयल भी सहयोग दे रहे हैं।
प्रशासन अकादमी दे रहा प्रशिक्षण

महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण नरोन्हा प्रशासन अकादमी द्वारा दिया जा रहा है। इसमें अपनी पसंद के क्षेत्रों में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिकारी प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण 20 दिन का है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसमें रुचि दिखा रहे हैं।

#Savegajraj

Previous articleगरीब-किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
Next articleआठवीं पुण्यतिथि पर पत्रकार अशोक कामोने को किया याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here