4 कलर के साथ सामने आई बैटरी और डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी

नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन गैलैक्सी ए52 को हाल ही में टीना सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। टीना लिस्टिंग से गैलेक्सी ए52 के डिस्प्ले और इस फोन की बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी मिली है। लीक हुई रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे जा सकते हैं, ऑव्सम वायलेट, ऑव्सम ब्लैक, ऑव्सम ब्लू और ऑव्सम व्हाइट।
टीना पर लिस्टिंग के अनुसार, आगामी सैमसंगमोबाइल फोन मॉडल नंबर एसएम-ए5260 के साथ लिस्ट किया गया है।

4,500 एमएएच की बैटरी होगी

इसके अलावा फोन में 6.46 इंच डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी होगी। इसके अलावा फोन एंड्रायड 11 पर काम करेगा। यह 5जी स्मार्टफोन होगा, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि यूरोप में सैमसंग गैलेक्सी ए52 4जी वेरिएंट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 369 यूरो (लगभग 32,700 रुपये) और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 429 यूरो (लगभग 38,000 रुपये) हो सकती है। 5जी वेरिएंट की बात करें तो इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 459 यूरो (लगभग 40,700 रुपये) और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 509 यूरो (लगभग 45,100 रुपये) हो सकती है।

#Savegajraj

Previous articleघरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी
Next articleटीवीएस मोटर ने पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here