मप्र में दो फीसदी मरीज अभी भी पॉजिटिव

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब तक 3823 लोग कोरोना वायरस बीमारी के चलते दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, स्वस्थ होने की दर लगातार अच्छी हो रही है। अभी तक जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें 98 फीसद स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी दो फीसद में 2041 अभी पॉजिटिव हैं। इनमें 65 फीसद होम आइसोलेशन मे हैं। बाकी का निजी या सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 193 मरीज मिले हैं। सुकून की बात है कि प्रदेश के 21 जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। सबसे ज्यादा 74 मरीज भोपाल में मिले। इंदौर में 19 और जबलपुर में 29 मरीज मिले हैं।

कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश भर में कम होना अच्छी बात

प्रदेश में 2041 सक्रिय मरीजों में 637 भोपाल में हैं, जबकि इंदौर में 315 मरीज हैं। जबलपुर में 188 और जबलपुर में 57 सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश में 17 जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 10 से कम हैं। इस बारे में छाती व श्वास रोग विभाग हमीदिया अस्पताल के एचओडी डॉ. लोकेंद्र दवे का कहना है ‎कि कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश भर में कम होना अच्छी बात है,लेकिन भोपाल में अभी भी 50 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में सतर्कता रखना जरूरी है। जिन्हें एक बार कोरोना हो चुका है उन्हें भी अन्य लोगों की तरह ही सावधानी रखने की जरूरत है। मरीज कम होने की बड़ी वजह यह लग रही है कि लोगों में बीमारी के प्रति प्रतिरोधक क्षमता आ गई हो। उधर शनिवार का ‎दिन प्रदेश भर के लिए सुखद दिन रहा जब कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी। रविवार को भोपाल, दमोह और ग्वालियर में एक-एक मरीज की मौत इस बीमारी से हुई है।

#Savegajraj

Previous articleट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड महिमा कौल के इस्तीफे से यूजर दुखी
Next articleप्रदेश में ठंड से जल्द राहत मिलने के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here