चेन्नई । यहां पांच फरवरी से टीम इंडिया के साथ होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी पीसीआर कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाये गये हैं। ऐसे में आज से टीम अपना अभ्यास शुरु कर सकती है। दोनो ही टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज करने के बाद गत 27 जनवरी को भारत पहुंची थी। रविवार को किए गए कोरोना टेस्ट में इंग्लैंड टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया है। इंग्लैंड की पूरी टीम अब क्वारेंटीन से बाहर आकर दोपहर दो से पांच बजे तक स्टेडियम में अभ्यास करेगी। वहीं श्रीलंका दौरे से बाहर रहे जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और रोरी बर्न्स पहले ही भारत पहुंच गये थे और उन्होंने यहां अभ्यास भी शुरु कर दिया था। निर्धारित क्वारेंटीन पीरियड पूरा करने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरु कर दिया था।
#Savegajraj