मुम्बई। कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी ऐज-ग्रुप (आयु-समूहों) के घरेलू टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला लिया है। इसमें मई-जून में होने वाला वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट भी शामिल है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल 2021 के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और उसी के बाद इन टूर्नामेंटों के आयोजन का फैसला होगा। वीनू मांकड़ ट्रॉफी को लेकर जय शाह ने कहा कि इस दौरान कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी इन परीक्षाओं का हिस्सा होंगे। ऐसे में टूर्नामेंट कराने लायक हालात नहीं है। इस संबंध में बोर्ड सचिव शाह ने राज्य क्रिकेट संघों को एक पत्र भी भेजा है। इसमें कहा गया है कि टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को एक से दूसरे शहर में यात्रा करनी पड़ेगी, कड़े क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा और बायो सिक्योर बबल में रहना पड़ेगा, जो अभी संभव नहीं है। शाह ने लिखा है कि हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। आईपीएल 2021 के बाद ऐज-ग्रुप टूर्नामेंट के लिए सही विंडो तलाशी जाएगी। आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक होना है।

#Savegajraj

Previous articleलापता किशोर का शव चंबल नहर में उतराता मिला
Next articleमोर्गन की कप्तानी में टीम आगे बढ़ी : बटलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here