नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई हस्तियां वैक्सीन लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक वैक्सीन की 1.5 करोड़ से ज्यादा डोज भारत में दी जा चुकी है। हालांकि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है, उनके लिए एक अच्छी खबर है। सूई के जरिए वैक्सीन लेने से अब जल्द ही छुटकारा मिलेगा है। जल्द ही नाक के जरिए ली जाने वाली (नेजल वैक्सीन) का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का भारत में ट्रायल अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है। शुरुआती ट्रायल पटना, चेन्नई, नागपुर, हैदराबाद जैसे शहरों में हो सकता है। अच्छी बात यह है कि नेजल वैक्सीन की केवल एक डोज से ही लोगों को कोरोना से सुरक्षा मिलेगी। अभी दी जीने वाली कोविड वैक्सीन के 2 डोज लेने पड़ते हैं। 28 दिन के अंतराल पर ये दोनों डोज दिए जाते हैं। अभी भारत में दी जा रही सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को सूई के जरिए लेना होता है। अगर नई वैक्सीन का ट्रायल सफल रहता है,तब लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लेना पहले से आसान हो जाएगा।

#Savegajraj

Previous articleमोटो जी50, मोटो जी100 और मोटो हेनोइप की एंट्री जल्द, सामने आए स्पेसिफिकेशन्स
Next articleएंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेगा टिवटर का चैट रूम फीचर स्पेसेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here