भोपाल। छात्रों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्र पहुंचने का निर्देश हॉल में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, बाहर सेनिटाइजर भी उपलब्ध रहेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए मंडल ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले हर विद्यार्थी और परीक्षा में शामिल स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। परीक्षा हाल के बाहर सेनेटाइजर भी उपलब्ध रहेगा। वहीं जगह जगह विद्यार्थियों के हाथ धोने की व्यवस्था भी रहेगी। मंडल की प्रभारी अध्यक्ष जयश्री कियावत ने मंडल की शुरू होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मंडल मुख्यालय में अपने स्तर पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें स्पष्ट निर्देश जारी किया गया कि अभी कोरोना के प्रकरणों में फिर इजाफा हुआ है। ऐसे में परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन हर पीरक्षा केंद्र पर कराया जाए। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है, ताकि हाल में प्रवेश से पहले हर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग हो सके। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले सेनेटाइजर का उपयोग और हाथ धोने की व्यवस्था भी केंद्राध्यक्षों द्वारा तय की जाए।
#savegajraj