कर्नाटक। कर्नाटक भारत में देश का पहला सेंट्रलाइज एसी रेलवे टर्मिनल बन कर तैयार हो गया है और बस उसका उद्घाटन बाकी है। केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने आज अपने ट्विटर पर बेंगलुरु के सेट्रलाइज रेलवे स्टेशन की तस्वीर शेयर की है। जिनको देखकर आपको विश्वास नहीं होगा कि ये रेलवे टर्मिनल है या फिर एयरपोर्ट टर्मिनल। रेल मंत्री से पहले भारतीय रेलवे भी इसकी तस्वीर शेयर कर किया था।

देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो पूरी

बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन की खास बात ये है कि देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो पूरी तरह से एसी सेंट्रालाइज्ड है। मतलब पूरे स्टेशन में एसी लगी हुई है। पूरे स्टेशन में एसी सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन रेलवे का यहीं दावा है। इस स्टेशन की खास बात ये है कि यहां पर एयरपोर्ट की तरह यात्रियों के लिए वीआईपी लॉन्ज भी बनाया गया है जिसको लग्जरी टच दिया गया है। इसके साथ-साथ स्टेसन पर डिजिटल रियल टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेसन सिस्टम भी लगा हुआ है। इस टर्मिनल को तैयार करने की कुल लागत लगभग 314 करोड़ रुपए बताई जा रही है कि जो कि 4200 वर्गमीटर में फैला हुआ है। टर्मिनल पर दो सबवे के साथ एक फुट ओवर ब्रिज बना हुआ जो कि सभी प्लेटफॉर्मों को जोड़ेगा।

तीन पिट लाइनों के अलावा सात प्लेटफॉर्म

टर्मिनल में आठ स्टेबल लाइनों और तीन पिट लाइनों के अलावा सात प्लेटफॉर्म हैं। रेलवे का दावा है कि इस टर्मिनल से 50 ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं जो कि सात प्लेटफॉर्मों को जोड़ते हैं। वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट की मदद से पानी की बर्बादी को रोका जाएगा। इसके साथ-साथ टर्मिनल पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेलवे की माने तो यहां पर 250 कारों के साथ-साथ 900 दोपहिया, 50 ऑटोरिक्शा, पांच बीएमटी बसें और 20 टैक्सी के खड़ी करने की व्यवस्था है।

#Savegajraj

Previous articleआरबीआई ने अब इस बैंक पर लगाई पाबंदी 1000 रुपए से अधिक की निकासी पर रोक
Next articleटूलकिट केस में जेल गई दिशा रवि के सपोर्ट में आईं ग्रेटा थनबर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here