ग्वालियर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में डेढ़ साल के क्राफ्टमैनशिप कोर्स इन फूड प्रोडक्शन पाठ्यक्रम में प्रवेश अब १० फरवरी होंगे। पहले अंतिम तारीख ३१ जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर १० फरवरी कर दिया गया है। पत्रकारों से चर्चा में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमके दास ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश के लिए कक्षा १०वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ४० सीट निर्धारित की गई हैं। इसमें विद्याथिNयों के लिए अधिकतम उम्र २५ वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं एससी-एसटी कैटेगरी वाले छात्र-छात्राओं के लिए अधिकतम उम्र २८ वर्ष रखी गई है।

#Savegajraj

Previous articleअर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन विषय पर सेमिनार आज
Next articleएनएसएस का राज्य स्तरीय कैंप अगले सप्ताह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here