गाजियाबाद। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अगले माह शुरु हो रहे आईपीएल के 14 सत्र के लिए अभ्यास शुरु कर दिया है। रैना हालांकि सीएसके के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए हैं पर वह अभी गाजियाबाद में ही सीएसके की जर्सी पहनकर तैयारी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रैना के इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में रैना ओपन नेट सत्र में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।

रैना सत्र की शुरुआत वॉर्म अप से करते हुए दिखाई दिये

इस वीडियो में रैना सत्र की शुरुआत वॉर्म अप से करते हुए दिखाई दिये। इसके बाद वह अपने आक्रमक शॉट दिखाते हैं। 30 सेकेंड के इस वीडियो में रैना अपने कुछ ट्रेडमार्क शॉट खेलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि रैना अच्छी फॉर्म है। अगर रैना अच्छी फॉर्म में रहते हैं तो इससे सीएसके की टीम को काफी फायदा होगा और पिछले साल के खराब सत्र से उबरकर इस साल टीम अच्छी शुरुआत कर सकेगी। इस वीडियो को शेयर करते हुए सीएसके ने कहा, चिन्ना थाला, जल्दी ही! वहीं रैना ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- आगामी सत्र के लिए तैयारी

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- आगामी सत्र के लिए तैयारी। रैना 24 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में जुड़ जाएंगे। पहले उन्हें 21 मार्च को चेन्नई पहुंचना था, लेकिन यह टल गया। अब कहा जा रहा है कि वह 24 मार्च को कैंप में शामिल होंगे। वहीं सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा, ”उन्हें अपना कुछ निजी काम है जब वह उसे खत्म कर लेंगे, तब हमारे साथ जुड़ जाएंगे। उन्होंने हमारे साथ बात की है और वह 24 मार्च के बाद कैंप में शामिल हो जाएंगे।” गौरतलब है कि आईपीएल 2020 से सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया था। आईपीएल का पिछला सीजन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में खेला गया था।

#Savegajraj

Previous articleशाओमी के स्मार्टफोन मी 11 के स्पेशल वर्ज़न से से उठा पर्दा
Next articleएमएसपी का लाभ वास्त‎‎विक ‎किसानों को ‎दिलाएगी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here