कोरबा पाली एनएच मार्ग पर स्थित ग्राम सुतर्रा के निकट डीबीएल कंपनी द्वारा रापाखरा नाले में पूल निर्माण के लिए आज जेसीबी से गड्ढा खोदा जा रहा था, इस कार्य के दरमियान रापाखर्रा नाले से भारी मात्रा में कोयला बाहर निकाली गई, इस बात की सूचना गांव के लोगो को मिली इसके आधार पर भारी संख्या में ग्रामीण रापाखर्रा नाला स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सभी कोयले को लूटकर फरार हो गए। ग्रामीणों के इस हरकत को देखते हुए ठेका कंपनी ने कार्य रोक दिया, वही निर्माण कंपनी ने सुरक्षा मिलने के बाद ही गड्ढा निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि ठेका कंपनी द्वारा रापाखर्रा नाले में पूल का पिल्हर निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था, इस कार्य के दौरान नाले से भारी मात्रा में कोयला बाहर निकला है, इस एरिया में एसईसीएल की भूमिगत खदान संचालित है या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है और न ही घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
#Savegajraj