रावलपिंडी। कोरोना महामारी के बाद से ही क्रिकेट मुकाबले के दौरान सभी खिलाड़ियों को बायो बबल (जैव सुरक्षा घेरे) में रहना पड़ रहा है। पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ कि सभी हंस पड़े। दरअसल द.अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर के दौरान अचानक ही मैदान में एक बिल्ली आ गई। इसे देखकर पाक टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली बिल्ली के पीछे दौड़े। इस दौरान जब अजहर बिल्ली को मैदान से भगाने के लिए दौड़ रहे थे तभी विकेट के पीछे खड़े रिजवान ने ऐसी बात कही कि कमेंटेटर भी हंसने लगे। जब अजहर बिल्ली के पीछे भाग रहे तो रिजवान ने कहा कि अज्जू भाई इसकी कोरोना जांच नहीं हुई है यह बिल्ली बायो बबल में भी नहीं है, इसलिए इसे पकड़ना मत। रिजवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग रिजवान की इस कमेंट्री के मजे लेने के साथ ही वीडियो को भी जमकर साझा कर रहें हैं। द.अफ्रीका के खिलाफ रिजवान ने शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 115 रन बनाये।
#savegajraj














