नई दिल्ली। भारत में टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। राज्यों की बात करें तो राजस्थान और महाराष्ट्र टीकाकरण में सबसे आगे हैं। 11 मार्च तक दोनों राज्यों में क्रमश: 2511418 और 2398401 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। 16 जनवरी को भारत में शुरू हुआ था कोविड-19 टीकाकरण अभियान 2.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है 60 फीसदी टीके वैश्विक स्तर पर भारत में बन रहे, छह मुख्य निर्माता देश में 9.36 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड टीका लगाया चा चुका है अमेरिका मे 2.37 करोड़ लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक देकर ब्रिटेन तीसरे स्थान पर 1.13 करोड़ और 1.02 करोड़ लोगों का टीकाकरण क्रमशः ब्राजील व तुर्की में हुआ 23285 नए मामले सामने आए कोरोना के भारत में गुरुवार को, बीते 78 दिनों में सर्वाधिक 85.6 फीसदी केस महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में दर्ज किए गए 96.86 फीसदी हुई देश में कोरोना से उबरने वाले संक्रमितों की दर, जो बड़ी चिंता का सबब 98 हजार से ज्यादा मामले पिछले पांच दिनों में दर्ज, अमेरिका में बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 60 हजार केस रिकॉर्ड हो रहे केंद्र सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोगों के मन में डर कम हो गया है वे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करने जैसी सावधानियां नहीं बरत रहे सार-कोव-2 वायरस की संरचना में जेनेटिक बदलाव का हाथ भी हो सकता है, पर अभी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं यात्रा पाबंदियां भी हटीं, सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा पुणे (महाराष्ट्र) -सभीस्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए होटल-रेस्तरां रात दस बजे तक 50% क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे शादी समारोहों और अंत्येष्टि में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे -रात11 से सुबह छह बजे के बीच घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी 15 से 21 मार्च के बीच संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी 12 मार्च को रात 12 बजे से 15 मार्च को सुबह आठ बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा जालंधर, नवांशहर, होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के बाद मोहाली में भी रात 11 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया
#Savegajraj