CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन,दिल्ली के भजनपुरा में पेट्रोल पम्प को आग के हवाले किया
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। जाफराबाद और मौजपुर में रविवार रात बेहद हंगामा हुआ। वहां सीएए के विरोध और समर्थन वाले लोग आमने-सामने आ गए थे। कई जगहों पर हिंसा भी हुई। वहीं, भजनपुरा में एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी की।
मौजपुर इलाके में कई लोग सीएए के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच एक शख्स हाथ में सीएए के समर्थन में पोस्टर लेकर दिखा। उसने सीने पर ‘वी सपोर्ट सीएए’ और पीठ पर पुलवामा शहीदों के नाम लिखवा रखे हैं।
मौजपुर में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। कल की हिंसा के बाद आज फिर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई। सुबह 11 बजे से शुरु हुआ हंगामा दोपहर करीब 2 बजे तक चलता रहा। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी फिलहाल थम गई है।
इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है। मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर यह फायरिंग की गई है।
करावल नगर में फिर आगजनी हुई है। आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। बता दें कि यहां रविवार रात को भी हिंसा हुई थी। गाड़ियों को आग के हवाले किया गया था।