नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही क्रिकेट टेस्ट मैच में करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी पहले ही टेस्ट में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया में वापसी करते हुए सीरीज जीती थी उसी के बाद से ही विराट की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे।
विराट बतौर कप्तान लगातार चार टेस्ट मैच
विराट बतौर कप्तान लगातार चार टेस्ट मैच हार चुके हैं ऐसे में उनकी जगह रहाणे को कप्तान बनाये जाने की बातें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा है कि कप्तानी को लेकर बहस करने का यह समय नहीं है। साथ ही कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही विराट को भी पता है कि कब कप्तानी छोड़नी है। भारतीय टीम चार साल में पहली बार घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच हारी। मोरे ने कहा , ‘विराट हमारे नंबर एक खिलाड़ी हैं। वह सर्वश्रेष्ठ हैं। कप्तानी पर बहस करना अभी जल्दबाजी होगी। विराट अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। वह जानते हैं कि उन्हें कब कप्तानी छोड़नी है।
भारतीय टीम ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन
बिलकुल वैसा ही जैसा धोनी ने किया था। भारतीय टीम ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली की कप्तानी में भी हम सीरीज जीतकर आए थे। हमारी सारी ऊर्जा अगला टेस्ट मैच जीतने के लिए योजना बनाने में जानी चाहिए। मुझे लगता है कि भारतीय टीम वापसी करेगी। ऑस्ट्रेलिया में लंबे दौरे के बाद अब हम इन परिस्थितियों में एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हमारे गेंदबाज यहां बेहतर गेंदबाजी करेंगे। हमारे बल्लेबाज तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन , जोफ्रा आर्चर व अन्य गेंदबाजों का भी बेहतर सामना करेंगे।’
भारतीय टीम की कप्तान बदलने के बारे में
मोरे ने कहा, ‘कोई भी कप्तान टेस्ट मैच हारना नहीं चाहता है। लगातार चार टेस्ट मैच हारने के बाद कोहली पर कुछ दबाव तो होगा। वह जरूर इस बारे में सोच रहे होंगे। मेरी राय में मैं फिलहाल भारतीय टीम की कप्तान बदलने के बारे में नहीं सोचूंगा। अगर हम अगला टेस्ट मैच हार जाते हैं तो हम पर काफी दबाव होगा। तब कप्तानी को लेकर चर्चा हो सकती है।’ विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। कोहली ने 57 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसमें से भारत ने 33 में जीत हासिल की है, 14 मैच हारे हैं और 10 ड्रॉ रहे हैं।
#Savegajraj