नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने स्पिनर आर अश्विन से हुई बातचीत में कई रोचक खुलासे किये हैं। इशांत ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अंतिम टेस्ट में जब उन्हें बीच में ही मैच छोड़ना पड़ा तो धोनी ने कहा था लंबू तुमने मुझे अंतिम टेस्ट में अकेला छोड़ दिया। इससे पहले अश्विन ने इशांत से कहा था कि आप पूर्व कप्तान धोनी को बेहतरीन कप्तान मानते हैं। आपके करियर में उनका योगदान भी रहा है। आप उनके टेस्ट मैच से संन्यास के गवाह रहे हैं। इसलिए उनके बारे में कुछ बताइये इस पर इशांत कहा , ‘हां यह सही है कि मैं उस मैच में खेला था, जो माही भाई का आखिरी टेस्ट था। उस मैच के दौरान मेरे घुटनों में बहुत दर्द था और मैं हर सेशन में इंजेक्शन ले रहा था। हम यह भी नहीं जानते थे कि यह धोनी भाई का आखिरी टेस्ट मैच है। शायद वह मैच का चौथा दिन था और ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी घोषित करने वाला था। तब मैं माही भाई के पास गया और बोला कि मैं अब और इंजेक्शन नहीं लगवाउंगा। धोनी ने कहा कि ठीक है अब तुम गेंदबाजी मत करो। बाद में कुछ हुआ तो उन्होंने मुझसे कहा कि लंबू तुमने मुझे मेरे आखिरी टेस्ट मैच में बीच में छोड़ दिया। इशांत ने कहा कि धोनी की यह बात मुझे आज भी याद आती है। अश्विन ने कहा कि शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोई भी यह नहीं जानता था कि यह धोनी का आखिरी मैच था।
#Savegajraj