ये लुक हर तरह से अदाकारा के नैचरल गॉरजस लुक को अन्फ्लैटरिंग टच दे रहा था
मुंबई। दिशा पाटनी उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो अपने बोल्ड ऐंड ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं। दिशा को बांद्रा के एक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान इस अदाकारा ने ऐथलीजर क्लोद्स पहने हुए थे। ऐक्ट्रेस ने अपने लुक को सुपर कूल टच देने की कोशिश की थी। हालांकि, उनका स्टाइल ऐसा था कि एक नजर क्या? बल्कि बार-बार देखने पर भी वो समझ से परे लगा। ये लुक हर तरह से अदाकारा के नैचरल गॉरजस लुक को अन्फ्लैटरिंग टच दे रहा था। दिशा पाटनी ने ब्राउन ऐंड मरून मिक्स्ड कलर की पैंट पहनी थी, जिसका डिजाइन हटकर था। इसमें लेग्स पोर्शन पर ऊपर से लेकर नीचे तक जिप दी गई थी, वहीं बीच में भी इस डीटेल को ऐड किया गया था।
ऐक्ट्रेस ने इस शेड से मैच करता स्पोर्ट्स ब्रा स्टाइल
ऐक्ट्रेस ने इस शेड से मैच करता स्पोर्ट्स ब्रा स्टाइल का टॉप पहना था। इससे दिशा के टोन्ड ऐब्स परफेक्ट तरीके से फ्लॉन्ट हो रहे थे। अदाकारा ने इस लुक को स्नीकर बूट्स के साथ कंप्लीट किया था। ये शूज ब्लैक कलर के थे, जिस पर रेड पैटर्न प्रिंट था। ये फुटवेअर लेबल के स्टेलर कलेक्शन का हिस्सा थे। दिशा ने अपने कपड़ों के साथ चेन पैटर्न के चोकर नेकपीस को मैच किया था। उन्होंने अपने बालों को मेसी रखते हुए खुला रखा था। ये हेयरस्टाइल दिशा की फेवरिट है। वैसे तो दिशा ने मास्क लगाया हुआ था, लेकिन उनकी आइज ऐंड फोरहेड देख साफ था कि ऐक्ट्रेस ने न्यूड टोन मेकअप के साथ अपनी आईज को हाइलाइट किया था।
टाइगर श्रॉफ का लुक कूल नजर आया
ऐक्ट्रेस के इस पूरे स्टाइल को देख ये कहने में कोई हर्ज नहीं कि फैन्स का निराश होना तो बनता है। वहीं दिशा के साथ रेस्ट्रॉन्ट पर पहुंचे टाइगर श्रॉफ का लुक कूल नजर आया। उन्होंने स्टेटमेंट जींस पहनी थी, जो स्ट्रेटकट फिट की थी। ये डीजल लेबल की थी। ब्लू डेनिम के साथ उन्होंने नियॉन ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें हाई नेकलाइन थी। टाइगर ने अपने लुक को ब्लू एस्पड्रिल्स स्लिप ऑन शूज के साथ कंप्लीट किया था।
#Savegajraj