सहारनपुर। विधानसभा चुनाव 2022 की जमीन तैयार करने में जुट गई है। महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी 10 फरवरी को सहारनपुर से इसकी शुरुआत कर रही हैं। यहां वह नकुड़ में आयोजित महापंचायत में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 13 फरवरी को मेरठ, 16 फरवरी को बिजनौर और 19 फरवरी को मथुरा में आयोजित पंचायतों में भी प्रियंका गांधी के पहुंचने की सभावना है। 13 को उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं। महासचिव प्रियंका गांधी पिछले दिनों रामपुर में किसान नवरीत सिंह के अंतिम अरदास में शामिल हुई थीं और इसके बाद ही तय हुआ कि किसानों के मुद्दों को धार देकर पार्टी को संजीवनी दी जाएगी।
ज्यादातर आयोजनों में प्रियंका गांधी अपनी मौजूदगी से पार्टी के मुद्दों को
अभियान के तहत 10 दिनों तक आयोजन करने की योजना है। ज्यादातर आयोजनों में प्रियंका गांधी अपनी मौजूदगी से पार्टी के मुद्दों को धार देने की कोशिश करेंगी। पश्चिमी यूपी के लगभग दो दर्जन जिलों में आयोजित होने वाले इस अभियान से कांग्रेस किसानों के साथ मुस्लिम, जाटों और गुर्जरों में मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति पर काम करेगी। इस अभियान में सभी नेता उतरेंगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , विधानपरिषद में दल के नेता दीपक सिंह व विधानसभा में दल की नेता आराधना मिश्र इन दो दर्जन जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। वहीं वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य, सचिन पायलट, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, हार्दिक पटेल, आरपीएन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आदि भी इन पंचायतों में शामिल होंगे।
#Savegajraj