नई दिल्‍ली। नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना संकट के कारण आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे सेक्‍टर्स को उबारने की हरसंभव कोशिश कर रही है। इस कड़ी में अब फर्टिलाइजर, फुटवियर, फर्नीचर और टेक्सटाइल्स कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार फर्टिलाइजर कंपनियों को मार्च 2021 के आखिर तक खाद सब्सिडी का पूरा बकाया भुगतान कर सकती है। बता दें कि फर्टिलाइजर कंपनियों को अब तक सब्सिडी का 86 फीसदी भुगतान किया जा चुका है। फर्टिलाइजर कंपनियों को खाद सब्सिडी के भुगतान में काफी तेजी आई है।

कंपनियों को 19,000 करोड़ रुपये सब्सिडी का भुगतान

फरवरी 2021 में कंपनियों को 19,000 करोड़ रुपये सब्सिडी का भुगतान किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब मार्च 2021 में करीब 21,000 करोड़ रुपये का सब्सिडी भुगतान करने की तैयारी है। कारोबारी साल में अब तक कुल आवंटन का 86 फीसदी सब्सिडी भुगतान हो चुका है। सब्सिडी के 136 करोड़ रुपये में से करीब 117 करोड़ रुपये बकाया दिया जा चुका है। सबसे ज्यादा 75 फीसदी सब्सिडी यूरिया बनाने वाली कंपनियों को मिली है। ज्यादा सब्सिडी पाने वाली कंपनियों में आरसीएफ, चंबल फर्टिलाइजर, जुआरी ग्‍लोबल, कोरोमंडल, यूपीएल और इफको शामिल हैं।

तीनों उद्योगों से जुड़ी कंपनियों को वस्‍तु व सेवा कर

केंद्र सरकार फुटवेयर, फर्नीचर और टेक्सटाइल्स सेक्टर को भी राहत दे सकती है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन तीनों उद्योगों से जुड़ी कंपनियों को वस्‍तु व सेवा कर में राहत की उम्‍मीद है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार का इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर दुरुस्त करने पर जोर है। कच्चे माल पर भारी जीएसटी से कारोबार में दिक्कतें आ रही हैं। फुटवेयर के कच्चे माल पर 12 फीसदी से 18 फीसदी जीएसटी लगाता है। फिलहाल 1000 से कम के फुटवियर पर 5 फीसदी जीएसटी है, मोदी सरकार इसमें राहत दे सकती है।

#Savegajraj

Previous articleन्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 का खिताबी मुकाबला अब वेलिंग्टन में होगा
Next articleविनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां फरवरी में कुछ कमजोर पड़ी, पर मांग बढ़ने से कंपनियों में बढ़ा उत्साह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here