चेन्नई। भारत के पी इनियन फीडे विश्व यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप में शीर्ष खिलाड़ी के तौर पर भाग लेंगे। इनियन के अलाव भारत के ही हर्षित राजा , मित्रभा गुहा ,नीलाश सहा भी अपने-अपने विश्वविदयालय की ओर से इस स्पर्धा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही फीडे ऑनलाइन शतरंज को बढ़ावा दे रहा है। फीडे शतरंज ओलंपियाड के बाद अब विश्व यूथ ऑनलाइन स्पर्धा , विश्व दिव्यांग , विश्व कोरपोरेट और अब विश्व ऑनलाइन यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। यह रैपिड और ब्लिट्ज़ प्रारुप में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में 73 देशो के 1002 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत से पी इनियन इसमें शीर्ष खिलाड़ी के तौर पर भाग लेंगे जबकि प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयत प्राप्त खिलाड़ी रुस के दिमीर फेडोसीव होंगे। इनियन विश्व यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय दल के साथ ही अपने विश्वविद्यालय भारतियार का भी प्रतिनिधित्व करेंगे।

#Savegajraj

Previous articleदेश की फिनटेक कंपनियों का मूल्यांकन पांच साल में 160 अरब डॉलर होगा: रिपोर्ट
Next articleस्कूल खोलने से पहले कोरोना की तैयारी को परखें: आयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here