संकल्प पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच द्वारा आयोजित की गई पांचवी वार्षिक व्याख्यान माला 2019
बीते शनिवार को दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में संकल्प पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच द्वारा पांचवी वार्षिक व्याख्यान माला 2019 का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण गोपाल (मा. सह सरकार्यवाह, आरएसएस और प्रख्यात विचारक),रमेश पतंगे (प्रतिष्ठित विद्वान एवं संविधान विशेषयज्ञ ),डॉ कपिल कपूर (अध्यक्ष इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडीज़,शिमला)माननीय गृह मंत्री अमित शाह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जलन कर के की गई उसके बाद डॉ कृष्ण गोपाल ने धर्म की ग्लानि विषय पर चर्चा की। उसके बाद रमेश पतंगे ने भारतीय संविधान डॉ अम्बेडकर की दृष्टि और विशेष योगदान विषय पर बातचीत की। डॉ कपिल कपूर ने भारत की ज्ञान परम्परा और आधुनिक सन्दर्भ विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम के समारोप पत्र में माननीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रिय सुरक्षा वर्तमान परिप्रेक्ष्य विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में संतोष तनेजा राधे श्याम गुप्ता डॉ जी प्रसन्न कुमार समेत पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मौजूद रहे।