लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने कहा है कि वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की जगह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर ध्यान देंगे। बैंटन के अनुसार वह इसके लिए लाल गेंद के घरेलू क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। पिछले साल आईपीएल में इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से केवल दो मैच ही खेलने को मिले थे। उन्होंने कहा कि वह बेंच पर बैठे रहने की जगह क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बैंटन ने कहा, ‘‘बचपन से मुझे आईपीएल टूर्नामेंट देखना पसंद था।

बैठने की जगह क्रिकेट खेलने की जरूरत

लेकिन मुझे लगता है कि मैं अब उस दौर में हूं जहां मुझे बेंच पर बैठने की जगह क्रिकेट खेलने की जरूरत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल ने मुझे थोड़ी चीजें समझा दीं, निश्चित रूप से ये सभी टूर्नामेंट अच्छे हैं पर इनमें मुझे काफी समय बेंच पर बैठा रहना पड़ा। ऐसे में मुझे बल्लेबाजी और क्रिकेट खेलने की कमी का अहसाह हुआ। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि करियर के इस मोड़ पर शायद बेहतर यही होगा कि मैं समरसेट के लिये लंबे प्रारूप के कुछ मैच खेलूं जिससे मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने के अवसर मिलें है।

#Savegajraj

Previous articleभारत में 21 दिन में हासिल किया 50 लाख टीकाकरण का लक्ष्य
Next articleऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए सेरेना और ओसाका एक ही हाफ में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here