टुकड़ों में बंटा शव, चादर में समेटना पड़े शरीर के अंग

झज्जर। हरियाणा के झज्जर-रोहतक रेल मार्ग पर स्थित गांव चमनपुरा में एक किसान की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान 42 वर्षीय सुखबीर पुत्र बालकिशन निवासी चमनपुरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी का एक जांच अधिकारी मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर छानबीन करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुखबीर सुबह की

पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि सुखबीर सुबह की सैर के लिए निकला था। उसी दौरान ही लाईन पार करते हुए सुखबीर रोहतक से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। पुलिस ने इस घटना को हादसा मानते हुए कार्यवाहीं की है। उधर जीआरपी से आए जांच अधिकारी ने मृतक सुखबीर के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल मेंपोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि सुखबीर के शव के टुकड़े करीब 10 से 15 मीटर तक पटरी पर बिखरे हुए थे।

#Savegajraj

Previous articleसुनवाई कर रहे हटा के जज ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Next articleघर बनाने के लिए गरीब ने जोड़े थे 5 लाख रुपये, दीमक सब कर गई चट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here