नई ‎दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 3.92 लाख करोड़ रुपए की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के ‎लिए आवेदन दिए। नीलामी एक मार्च से शुरू होनी है। यह नीलामी 2,251.25 मेगाहट्र्ज के लिए सात फ्रीक्वेंसी बैंड 700 मेगाहट्र्ज, 800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 2100 मेगाहट्र्ज, 2300 मेगाहट्र्ज और 2500 मेगाहट्र्ज में होंगी। इसके लिए सम्मिलित कुल न्यूनतम मूल्य 3.92 लाख रुपए है। जानकारी के मुता‎बिक भारतीय एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम नीलामी में भागीदरी के लिए आवेदन दिए हैं। भारती एयरटेल के आवेदन 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 12.4 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम और 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 47 मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम के लिए तथा रिलांयस कम्युनिकेशन के 800 मेगाहट्र्ज बैंड में 44 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम के नवीनीकरण के लिए बोली लगाएगी। वहीं वोडाफोन आइडिया को 900 मेगावाहट्र्ज बैंड में 6.2 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम और 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 38.2 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के नीवीनीकरण की जरूरत है।

#Savegajraj

Previous articleटीसीएस और वॉकहार्ट ब्रिटेन में करेंगे बड़ा निवेश
Next articleपोवार बने मुंबई टीम के कोच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here