पंचमहल। गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने के मामले के मुख्य आरोपी रफीक हुसैन भटुक को गोधरा शहर से गिरफ्तार किया गया है। करीब 19 साल पहले हुई इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हुई थी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंचमहल जिले की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि 51 वर्षीय भटुक आरोपियों के उस मुख्य समूह का हिस्सा था जो कि पूरी साजिश में लिप्त था। भटुक पिछले करीब 19 साल से फरार था। पाटिल ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गोधरा पुलिस ने रविवार रात को रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल फलिया के एक घर में छापेमारी की और भटुक को वहां से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘भटुक आरोपियों के उस मुख्य समूह का हिस्सा था जिन्होंने पूरी साजिश रची, भीड़ को उकसाया और ट्रेन के कोच को जलाने के लिए पेट्रोल का इंतजाम किया। जांच के दौरान नाम सामने आने के तुरंत बाद वह दिल्ली भाग गया था। उसके खिलाफ हत्या और दंगा फैलाने समेत अन्य आरोप हैं।’ उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड में 59 कारसेवक मारे गए थे, जिसके बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भटुक गोधरा रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करता था। उन्होंने कहा, ‘वह कोच पर पथराव करने और उसमें पेट्रोल डालने में लिप्त थे, जिसके बाद अन्य आरोपियों ने कोच में आग लगा दी थी।

#savegajraj

Previous articleअजमेर शरीफ दरगाह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजी भगवा चादर
Next articleदीपिका पादुकोण ने ट्रोलर्स की लगाई खुलेआम क्लास, मैसेज का स्क्रीनशॉट ‎‎किया शेयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here