मुंबई। सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को फिर तेजी देखी जा रही है। एमसीक्स पर सोना 52 रुपए की तेजी के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी बढ़ती गई। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना सुबह 10 बजे 117 रुपए की तेजी के साथ 48065 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। मार्च डिलीवरी वाली चांदी 176 रुपए की तेजी के साथ 69872 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 52 रुपए की तेजी के साथ 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। सुबह के सत्र में इसने 48000 रुपए का न्यूनतम और 48110 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया। इससे पहले मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में तेजी आई। सोना 234 रुपए की बढ़त के साथ 48,073 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर चांदी में 340 रुपए की तेजी के साथ 68,391 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। हालांकि अगर ऑल टाइम हाई से देखा जाए तो सोना काफी अधिक सस्ता हो चुका है। अगस्त में सोने ने 56,200 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ था।
#Savegajraj