नई दिल्ली। इंटरनेट सर्च इंजन गूगल अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब पिक्सल स्मार्टफोन्स के गूगल फिट ऐप में नए हार्ट रेट और रेस्पिरेटरी मॉनिटर देने की घोषणा की है। यह फीचर इस महीने के आखिर तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस फीचर के रोलआउट किए जाने की तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
खास बात है कि गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए आने वाले ये दोनों फीचर स्मार्टफोन कैमरे की मदद से काम करेंगे।
फिंगरटिप्स से होकर गुजरने वाले ब्लड के कलर में होने वाले बदलाव
यूजर के हार्ट रेट को मॉनिटर करने के लिए यह फिंगरटिप्स से होकर गुजरने वाले ब्लड के कलर में होने वाले बदलाव को ट्रैक करेगा। वहीं, दूसरे तरफ रेस्पिरेटरी मॉनिटर यूजर के चेस्ट के राइज ऐंड फॉल को ट्रैक करेगा। कंपनी के एक हेल्थ प्रॉडक्ट मैनेजर ने बताया कि डॉक्टर भी किसी मरीज के रेस्पिरेटरी रेट को सांस लेने के दौरान चेस्ट के ऊपर उठने और नीचे जाने से ट्रैक करते हैं। गूगल का रेस्पिरेटरी मॉनिटर भी इसी तरीके का इस्तेमाल करता है। कंपनी ने कहा कि इस फीचर को इसलिए रोलआउट किया जा रहा है ताकि इसकी मदद से यूजर अपनी ओवलऑल हेल्थ को ट्रैक कर सकें।
मेडिकल कंडिशन का अंदाजा नहीं लगा सकते
इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि ये दोनों मॉनिटर मेडिकल कंडिशन का अंदाजा नहीं लगा सकते। गूगल पिक्सल फोन्स के लिए आया हार्ट रेट मॉनिटर काफी हद तक सैमसंग के गैलेक्सी एस10 जैसे कुछ डिवाइसेज में मिलने वाले फीचर्स की तरह ही काम करता है। हालांकि, सैमसंग ने इस फीचर को गैलेक्सी एस10ई, गौलेक्सी एस20 सीरीज और उसके बाद लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में से हटा दिया है।
#savegajraj