लाहौर। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज आजकल अच्छे फार्म में हैं। हफीज ने टी20 प्रारुप में जमकर रन बनाये हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें केन्द्रीय अनुबंध की पेशकश की पर हफीज ने उसे ठुकरा दिया है। हफीज की टी20 फॉर्म को देखते हुए पीसीबी उन्हें सम्मान स्पेशल सी ग्रुप में रखना चाहता था परा हफीज ने इस ऑफर को लेने से मना कर दिया है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि हफीज शानदार फॉर्म में चल रहें हैं और हमने उन्हें ईनाम देना चाहते थे पर उन्होंने हमारे इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मैं इससे निराश हूं लेकिन उनके फैसले का पूरा सम्मान करता हूं। हफीज हमारे उन खास खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने लगातार टीम के लिए प्रदर्शन किया है। वसीम ने रिजवान और फवाद की फॉर्म को लेकर कहा कि मैं उन्हें अच्छे प्रदर्शन करने के लिए बधाई देता हूँ। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों में बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया है और आगे भी वह ऐसा ही टीम के लिए प्रदर्शन करते रहें हैं। रिजवान की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए पीसीबी ने उन्हें बाबर आजम के साथ ए लिस्ट में प्रमोट कर दिया गया है।
#Savegajraj














