मार्च के आखिरी हफ्ते में हो सकते हैं मोबाइल्स लॉन्च

नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी हुवावे जल्द ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुवावे पी50 सीरीज लॉन्च करने वाली है। हुवावे पी50 सीरीज के मोबाइल्स मार्च के आखिरी हफ्ते में 26-28 मार्च के बीच लॉन्च किए जाएंगे। हुवावे की इस फ्लैगशिप सीरीज में हुवावे पी50, हुवावे पी50 प्रो और हुवावे पी50 प्रो+ जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
हुवावे पी50 सीरीज के मोबाइल्स की खूबियों की बात करें तो हुवावे पी50 में 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। वहीं हुवावे पी50 प्रो में 6.6 इंच और हुवावे पी50 प्रो+ में 6.8 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज हो सकता है। हुवावे पी50

हुवावे के इन स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज हो सकता है। हुवावे पी50 में जहां माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है, वहीं हुवावे पी50 प्रो और हुवावे पी50 प्रो+ में वॉटरफॉल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। हुवावे पी50 सीरीज के स्मार्टफोन्स में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले सेटअप है। हुवावे की इस फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज की बाकी खूबियों की बात करें तो इनमें लेइका के लेंसेज देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही इनमें 200एक्स जूम तक हो सकते हैं। इन सबके साथ हुवावे पी50 में जहां 50 वॉट फास्ट चार्जिंग, वहीं इसते प्रो मॉडल्स में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकते हैं।

अगकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की बाकी

अगले कुछ दिनों में हुवावे की इस अगकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की बाकी खूबियों के बारे में भी पता चल जाएगा। हुवावे पी50 सीरीज के मोबाइल्स के प्रोसेसर की बात करें तो खबरें आ रही हैं कि हुवावे पी50 में कीरीन 9000ई प्रोसेसर और हुवावे पी50 प्रो और हुवावे पी50 प्रो+ में फ्लैगशिप कीरीन 9000 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

#savegajraj

Previous articleअगले महीने लांच होंगे सैमसंग गैलेक्सी ए72, ए52
Next articleआरबीआई ने अब इस बैंक पर लगाई पाबंदी 1000 रुपए से अधिक की निकासी पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here