मुंबई। अभिनेता शरमन जोशी का कहना कि एक कलाकार के तौर पर वह कॉमेडी में नहीं बल्कि ड्रामा में माहिर है, वाकई में हैरान कर देने वाला है। शरमन ने कहा, “मुझे लगता है कि ड्रामा मुझमें स्वाभाविक रूप से है। मैं इसे अधिक सहजता के साथ कर लेता हूं। कॉलेज के नाटकों से जब मैंने एक्टिंग की शुरुआत की थी, तो मैं इसमें काफी सहज था। मुझे इसे अधिक समझना या सीखना नहीं पड़ा।

उन्होंने आगे बताया

कॉमेडी की जगह यह मुझे अधिक सही ढंग से करने आया।” उन्होंने आगे बताया, “मैं कॉमेडी में भी अच्छा था, लेकिन मुझे इसकी बारीकियां सीखनी पड़ीं। थिएटर के अपने अनुभव के साथ मुझे इन बारीकियों पर काम करने का भरपूर मौका भी मिला। जब मैं कॉमेडी में बारीकि की बात करता हूं, तो मैं इसकी टाइमिंग पर बात कर रहा होता हूं। आमतौर पर, अगर आप एक सेकेंड से चूक जाते हैं, तो कॉमेडी एक जैसी नहीं रहती है। मैं इस बात को सीख सका, इसके लिए थिएटर का शुक्रिया।” बता दें ‎कि शरमन जोशी अपने फिल्मी करियर में ‘एक्सक्यूज मी’, ‘रंग दे बसंती’, ‘गोलमाल सीरीज’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया है।

#Savegajraj

Previous articleमाधुरी के साथ काम करना एक सपने की तरह – रेणुका शहाणे
Next articleपार्टी में दोस्तों के संग डांस करते हुई गिरी जेनेलिया डिसूजा, वी‎डियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here