दुनिया की जानी मानी टेक कंपनी IBM पर भी कोरोना वायरस संकट की मार पड़ी है। यह कंपनी भी उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है, जो कि अपने यहां से कर्मचारियों को बाहर कर रहे है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वो कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती करेगी।

अरविंद कृष्णा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने सबसे पहले अमेरिका में काम कर रहे वर्कर्स से इसकी शुरुआत की है। फिलहाल अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाली स्वास्थ्य बीमा में कटौती करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि वो इस बजट में कटौती करेगी कंपनी ने कहा है कि लंबे समय तक परिचालन के लिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती कर दी है।

IBM के अलावा एचपी ने भी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है।हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि कितने लोगों को कंपनी बाहर निकलेगी। फिलहाल आकलन यह है कि यह तादाद हजारों में है IBM में 31 अक्तूबर तक कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है।फिलहाल कंपनी अपने अधिकतर संसाधनों को क्लाउड पर ले जा रही है।

Previous articleकोरोना वायरस महामारी के बीच बेरोजगारों की बढ़ी संख्या
Next articleमहाराष्ट्र में इस कारण बन्द रहेंगी विमान सेवाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here