घटना सीसीटीवी में हुई कैद, 4 छात्रों की पहचान, पूछताछ के लिए परिजनों को समन

गाजियाबाद। गाजियाबाद में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने डांटे जाने पर अपने 3 साथियों के साथ मिलकर एक शिक्षक पर गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सरस्वती विहार कॉलोनी में स्थित एक निजी स्कूल के निकट दोपहर करीब डेढ़ बजे यह घटना हुई, जब कॉमर्स के शिक्षक सचिन त्यागी स्कूल से मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि छात्र ने कक्षा में अन्य छात्रों के साथ बदतमीजी की थी, जिसे लेकर शिक्षक ने उसे डांट लगाई थी। उन्होंने कहा कि इस वजह से वह चिढ़ गया और उसने अपने अपमान का बदला लेने का षड़यंत्र रचा। उसने अपने तीन साथियों के मिलकर शिक्षक पर गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गए, लेकिन उनकी जान बच गई। उन्होंने कहा कि नजदीकी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चारों को पहचान लिया गया है। पुलिस ने छात्रों से पूछताछ के लिए उनके परिजनों को समन भेजा है। उनके मोबाइल फोन को भी निगरानी पर लगा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि शिक्षक ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

#Savegajraj

Previous articleभाजपा के तीन नए सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली
Next articleबिहार पंचायत चुनाव में वर्कर्स को अधिक से अधिक सीटें दिलवाना चाहते हैं तेजस्वी यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here