नई दिल्ली। देश कोरोना के कहर से धीरे-धीरे मुक्त हो रहा है और मरीजों की संख्या भी कम हो रही है पर संकट अभी टला नहीं हुआ है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद से कई देशों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यही कारण है कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 7 लाख 90 हजार 183 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 12,899 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 107 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक
देश में अब तक 1,04,80,455 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 1,55,025 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1,54,703 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 7,42,841 कोरोना जांच की गई है।
महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,864 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,481 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,23,409 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुजरात कोरोना वायरस
बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में वर्तमान में 1,208 मरीज उपचाराधीन हैं। गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,62,406 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,391 हो गई है। विभाग ने कहा कि 528 रोगियों की छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,059 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,956 है। 28 रोगी वेंटिलेटर पर हैं।
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 95 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,88,099 हो गई।
झारखंड कोरोना वायरस संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 129 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 7,157 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,162 है। वहीं कुल 8,79,780 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,793 हो गई, वहीं संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1075 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक झारखंड में अब तक 1,17,229 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं वहीं 489 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। संक्रमण से 1075 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से धनबाद और सिमडेगा में दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल 7942 नमूनों की जांच की गई, जिनमें संक्रमण के 59 मामले सामने आए। रांची में 30, धनबाद में छह और बोकारो में पांच लोग संक्रमित पाए गए।
#Savegajraj