नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलित किसानों के समर्थन में बिहार में महागठबंधन ने एकजुटता दिखाते हुए बिहार में मानव शृंखला बनाई। पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम सहित कई संगठनों के नेता-कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। महागठबंधन की ओर से राज्य के सभी 534 प्रखंडों और उनसे जुड़े राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे किनारे मानव शृंखला बनाए जाने की बात कही गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि तीनों काले कानूनों की वापसी तक संघर्ष जारी रहेगा। दोपहर 12.30 से एक बजे के मध्य बनी मानव शृंखला के जरिए सभी विपक्षी दलों ने एकजुटता प्रदर्शित की।

बुद्ध स्मृति पार्क के समक्ष बनाई गई मानव शृंखला में तेजस्वी यादव समेत तमाम दिग्गद उतरे।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी विपक्षी दलों के कार्यकर्ता और नेताओं ने मानव शृंखला बनाकर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया। राजधानी पटना में जंक्शन के निकट स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के समक्ष बनाई गई मानव शृंखला में तेजस्वी यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, सांसद मनोज झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, सीपीआईएम के अवधेश कुमार, सीपीआई के रामबाबू कुमार के साथ-साथ अखिल भारतीय किसान महासभा, ऐक्टू, खेग्रामस, आइसा, आरवाईए आदि संगठनों के भी कार्यकर्ता शामिल हुए। डाक बंगला, आयकर गोलंबर सहित अन्य जगह बनी मानव शृंखला में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह, विधायक डॉ. रामानंद यादव, पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह, मदन शर्मा, देवमुनी यादव, निराला यादव, भाई अरुण कुमार, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, महताब आलम, आजाद गांधी, धर्मेन्द्र पटेल, निर्भय अंबेदकर, प्रमोद राम, संजय यादव, नरेन्द्र यादव, प्रो. कुमार चन्द्रदीप, डॉ. उर्मिला ठाकुर, मंजू दास, उर्मिला पाल, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, सरदार रंजीत सिंह, अरुण कुमार यादव आदि शामिल रहे।

सारण में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम व माले के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाई गई।

वहीं गोपालगंज जिला मुख्यालय में गरखा के विधायक सुरेंद्र राम, हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा जबकि बैकुंठपुर में विधायक प्रेम शंकर यादव ने मानव शृंखला का नेतृत्व किया। जहानाबाद, अरवल, मखदुमपुर, टेहटा, कुर्था, करपी, कलेर, घोसी, काको समेत अन्य प्रखंडों के बाजारों में विधायक सुदय यादव, सतीश दास, माले विधायक महानंद, विधायक रामबली यादव के नेतृत्व में मानव शृंखला बनी। औरंगाबाद में बनी मानव शृंखला में मनेर विधायक भाई वीरेंद्र, कैमूर के भभुआ, मोहनिया एवं रामगढ़ में राजद विधायक, महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए। बक्सर में विधायक संजय कुमार तिवारी और विश्वनाथ, ब्रह्मपुर में राजद विधायक शंभुनाथ यादव व डुमरांव में विधायक अजीत कुमार के नेतृत्व में मानव शृंखला बनाई गई। बेगूसराय में एनएच-31 व एनएच-28 पर शृंखला बनाई गई। सीवान में सीवान सदर, रघुनाथपुर व बड़हरिया विधायक, वहीं महाराजगंज में कांग्रेस विधायक व गुठनी में माले विधायक ने मानव शृंखला में हिस्सा लिए।

नवादा विधायक विभा देवी, गोविंदपुर के विधायक मो. कामरान, रजौली के विधायक प्रकाशवीर और हिसुआ की विधायक नीतू देवी सहित अन्य मानव शृंखला में शामिल हुए।

भोजपुर में भी विभिन्न संगठन इसका हिस्सा बने। भाकपा ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण बुद्ध स्मृति पार्क से आयकर गोलंबर तक किया और कृषि कानून वापस लो, नहीं तो सात रेसकोर्स खाली करो का नारा दिया। राज्य सचिव रामबाबू कुमार व महागठबंधन के नेताओं ने इस मौके पर केंद्र के किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की। भाकपा नेताओं ने कहा कि आगे भी महागठबंधन की ओर से बड़े आंदोलन किए जाएंगे और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, बिहार में कृषि उत्पादन बाजार समितियों को पुर्नजीवित करने की मांग की जाएगी। इस बात की जानकारी पार्टी के कार्यालय सचिव इंदूभूषण ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर दी।

#Savegajraj

Previous articleनाले के पानी को भी बनाया जा सकता है सिंचाई के लायक
Next article12 में से एक निजी आयुर्वेद कॉलेज को मिली मान्यता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here