नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के साथ तनाव के बीच चीन ने अपने रक्षा बजट में भारी वृद्धि की है। चीन ने शुक्रवार को अपने रक्षा बजट को बढ़ाकर 209 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया, जो पिछले साल की तुलना में 6.8 फीसदी अधिक है। रक्षा बजट में बढ़ोतरी की घोषणा चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने देश की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में की। रक्षा बजट में वृद्धि का बचाव करते हुए एनपीसी के प्रवक्ता झांग यसुई ने बीजिंग में मीडिया से कहा कि रक्षा बजट में बढ़ोतरी राष्ट्रीय रक्षा को मजबूत करने के लिए किया गया है। चीन के प्रयासों से किसी भी देश को खतरा नहीं है और न ही कोई हमारे टारगेट में है। उन्होंने आगे कहा कि कोई देश दूसरों के लिए खतरा है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार की रक्षा नीति अपनाता है। उन्होंने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के मार्ग के लिए प्रतिबद्ध है और रक्षात्मक नीति का पालन करता है। बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले साल से ही तनाव जारी है। हालांकि, पैंगोंग लेक पर सहमति के बाद तनाव कम हुए हैं। पिछले साल (2020) चीन ने अपने रक्षा बजट को पिछले साल के 177.6 अरब डॉलर से बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में चीन का कुल रक्षा बजट अमेरिका के मुकाबले एक चौथाई था, जबकि प्रति व्यक्ति रक्षा व्यय अमेरिका के 17वें हिस्से के बराबर था

#Savegajraj

Previous articleबंगाल में आईएसएफ संग गठबंधन को लेकर अपनों से घिरी कांग्रेस
Next articleविश्व चैंपियन सिंधू, श्रीकांत ,साई प्रणीत और जयराम स्विस ओपन के क्वाटर्रफाइनल में पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here