नई ‎दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने बैंक के तीन खातों को धोखाधड़ी वाले खाते बताते हुए इनमें कुल मिलाकर 35 करोड़ रुपए के बकाए की रिजर्व बैंक को जानकारी दी है। इंडियन बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा है कि उसने तीन गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) वाले तीन खातों एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड, प्रिया लिमिटेड और युवराज पावर प्राजैक्ट्स को धोखाधड़ी वाले खाते घोषित किया है। उसने यह जानकारी नियामकीय आवश्यकता के तहत रिजर्व बैंक को दी है। बैंक ने कहा है कि इन तीनों खातों में कुल 35.29 करोड़ रुपए के धन का हस्तांतरण हुआ है।

#Savegajraj

Previous articleआर्सेलरमित्तल ने इस्पात संयंत्र लगाने ओड़ीशा के साथ समझौता किया
Next articleचीन ने 2021 के लिए छह प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य तय किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here