नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को अपने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, उत्तर रेलवे की ओर से डिस्पोजल बेडिंग कन्फर्ट कीट लांच की गई है। मंगलवार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। दरअसल, यह किट उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो यात्रा के दौरान कंबल और चादर लेना चाहते हैं। पहले भारतीय रेलवे एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कंबल, चादर और तकिया की सुविधा देता था। परंतु करोना संकट काल के दौरान और उसके बाद की स्थिति में सुविधा बंद कर दी गई है।

डिस्पोजल बेडिंग कन्फर्ट कीट लांच की

अब रेलवे ने इस सुविधा की जगह डिस्पोजल बेडिंग कन्फर्ट कीट लांच की है। इसके साथ-साथ यह सुविधा उन लोगों के लिए भी है जो अपनी ट्रेन का इंतजार रेलवे प्लेटफार्म पर कर होते है। इस सुविधा के अंतर्गत डिस्पोजल बेडिंग कन्फर्ट कीट खरीद सकते हैं, जिसमें एक कंबल, बेडशीट और एक तकिया है। इसके अलावा इस किट में हैंड सेनीटाइजर, हैंड वॉश, मास्क, टूथ ब्रश, पेस्ट, कंघी, पेपर शॉप और इन सामानों को ले जाने के लिए बैग मिलेगा।
हालांकि यह पहले की तरह मुफ्त नहीं होगा। रेलवे नहीं इसकी कीमत 300 निर्धारित की है। अगर आप केवल कंबल लेना चाहते हैं,तब आपको 150 रुपए चुकाना होगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा की

यह सुविधा कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही शुरू किया जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। पहाड़गंज और अजमेरी गेट साइड इसके काउंटर भी बने है। आने वाले दिनों में पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी सुविधा की शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा अल्ट्रावायलेट आधारित सैनिटाइजर मशीन भी रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है। माना जा रहा है कि इन दोनों सुविधाओं को देने के बाद रेलवे की कमाई हर साल करीब 1 करोड़ बढ़ सकती है।

#Savegajraj

Previous articleकोविड-19 वैक्सीन कूटनीति पर ड्रैगन का ध्यान ज्यादा, चीन अपने घर पर नहीं दे रहा ध्यान
Next articleट्विटर से विवाद के बीच कू ऐप को संपर्क का मुख्य जरिया बना सकती है केंद्र सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here