ग्वालियर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तर मध्य रेल के द्वारा महिलाओं को सम्मान व समानता का संदेश देते हुए कुछ गाड़ियों को इस अवसर पर संपूर्ण रुप से महिलाओं के द्वारा संचालित किया गया गाड़ी संख्या 01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस को झांसी से ग्वालियर तक पूर्ण रूप से महिलाओं के द्वारा संचालित किया गया जिन्हें रेल कर्मचारियों के द्वारा सम्मान व बुके देकर बधाई दी गई । आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस को झांसी से ग्वालियर तक ग्वालियर से झांसी तक महिला कर्मचारी SI/RPF उमा यादव , आरक्षी प्रीति वर्मा, आरक्षी पूजा गौत्तम, आरक्षी नीलू सचान, आरक्षी पूजा, लोको पायलट कौशल्या ,सहायक लोको पायलट आकांक्षा गुप्ता व गार्ड प्रगति सेंगर द्वारा संचालित किया जा रहा है इन महिला कर्मचारियों के द्वारा गाड़ी संख्या 01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस को संचालित करते हुए गंतव्य ग्वालियर तक छोड़ा गया यही महिला कर्मचारी गाड़ी संख्या 01107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस को ग्वालियर से झांसी तक संचालित कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

#Savegajraj

Previous articleहथियारों के बल पर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे विधायक
Next articleगुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, अहमदाबाद में नया वार्ड शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here