ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा आज ग्वालियर की स्मार्ट सिटी सी ई ओ जयति सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वासल जी, सुचि दूदावत का सम्मान अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया,रास्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ विशिष्ट महिलाओं का सम्मान इस भावना को ध्यान में रखकर किया है, यत्र नारियस्ति पूज्यंते, तत्र रमन्ते देवता,जहां नारी का सम्मान होता है देवता भी वहीं वास करते हैं।
कोरोना वॉरियर्स के रूप में व समाज सेवा व प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट
सम्मानित होने वाले सभी ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में व समाज सेवा व प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवायें देकर कोरोना वोरियर्स के रूप में भी बहुत ही अच्छा कार्य किया है।आप तीनो का सम्मान फूलमालाओं स्म्रतिचिन्ह व मोतियों की माला पहनाकर अरविंद दूदावत जी संजय धवन जी गुलाब प्रजापति जी गिरीश अग्रवाल जी व प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा किया गया।जयति सिंह जी ने कहा कि वो अत्यंत व्यस्त थीं फिर भी उन्होंने भारत विकास परिषद के आग्रह को इसलिए तुरन्त स्वीकार कर लिया क्योंकि आपकी माताजी भी भारत विकास परिषद से जुड़ी हैं।
भारत विकास परिषद के कार्यों के बारे में जानती हैं आपने 2 मिनिट रास्ट्र के नाम
आप भारत विकास परिषद के कार्यों के बारे में जानती हैं आपने 2 मिनिट रास्ट्र के नाम कार्यक्रम की सफलता के लिए शाखा समर्पण व रास्ट्र गान परिवार को साधुवाद दिया है।हितिका वासल जी के द्वारा कहा गया कि यह रास्ट्र गान का कार्यक्रम लगभग पिछले 31 माह से चल रहा है जो कि अपने आप मे एक अद्धितीय बात है शाखा समर्पण अपने नाम के हिसाब से समपर्ण भाव से यह कार्य कर रहे हैं।
रास्ट्र गान टीम व शाखा समर्पण की टीम बधाई की पात्र है, हम कामना
इसके लिए पूरी रास्ट्र गान टीम व शाखा समर्पण की टीम बधाई की पात्र है, हम कामना करते हैं कि ये 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम यूं ही आगे भी अनवरत चलता रहे। इस अवसर पर राष्ट्रगान संयोजक अरविंद दूदावत संस्थापक व प्रान्तीय संघठन मंत्री संजय धवन ,अध्यक्ष गुलाब प्रजापति उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल , सचिव प्रदीप लक्षणे जी,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शिवहरे , सहसचिव महेश धीमान,महेश अग्रवाल , सतीश राजोरिया, बसन्त कोडेला, नमन गान्धी व प्रदीप शर्मा जी,बी के मिश्रा जी,कमल गुप्ता जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
#Savegajraj