INX मीडिया केस में सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पी चिदंबरम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती। बगैर आरोप नेताओं को हिरासत में लिया गया। मंत्री के रूप में मेरा रिकॉर्ड और अंतररात्‍मा बिल्कुल साफ है। मेरे साथ काम करने वाले अधिकारियों, संपर्क रखने वाले कारोबारी और पत्रकार ये बात भलीभांति जानते हैं। जेल से 106 दिनों बाद रिहाई के पलों के अनुभवों के बारे में बताते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि जब कल रात मैं लगभग आठ बजे रिहा हुआ तो मेरे ख्‍याल और दुआओं में में सबसे पहले कश्‍मीर घाटी के 75 लाख लोग आए, जो पांच अगस्‍त, 2019 के बाद से अपने बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं।

पी चिदंबरम ने कहा कि मैं विशेष कर उन सियासी नेताओं के लिए चिंतित हूं जिनको बगैर किसी आरोप में हिरासत में रखा गया। आजादी का कोई मोल नहीं है। इसलिए अगर हम अपनी आजादी को बचाए रखना चाहते हैं तो हमें उनकी आज़ादी के लिए लड़ना होगा। आरबीआई की आज मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद देश की अर्थव्‍यवस्‍था के संबंध में सरकार पर हमला बोलते हुए चिदंबरम ने कहा कि इकोनॉमी वर्तमान सरकार के दौर में 8% से गिरकर 4.5% रह गई।

चिदंबरम ने कहा कि देश में मंदी जैसे हालात हैं किन्तु सरकार मानने को तैयार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वर्ष के अंत में यदि वृद्धि दर पांच फीसद रखी गई तो हम भाग्‍यशाली साबित होंगे।

Previous articleदिल्ली में डीयू के कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी
Next articleवरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से सम्बंधित बिल संसद में लाने जा रही केंद्र सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here