नई दिल्ली। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल 2021 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 18 फरवरी को आईपीएल के 14वें सीजन की नीलामी होगी। खबरों के मुताबिक, इस नीलामी में हरभजन सिंह पर ये तीन फ्रेंचाइजी मेहरबान हो सकती हैं। दरअसल, इस साल की नीलामी में हरभजन सिंह का खुद का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है।
मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस नीलामी में हरभजन सिंह
पांच बार की आईपीएल चैंपियंस मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस नीलामी में हरभजन सिंह को अपने साथ जोड़ सकती है। इस टीम से भज्जी का पुराना नाता है। हरभजन सिंह 2008 से लेकर 2017 तक आईपीएल में मुंबई का हिस्सा रहे हैं।दूसरी फ्रैंचाइजी, जो हरभजन की तिजोरी भर सकती है, वहां किंग्स इलेवन पंजाब है। पंजाब में अनुभवी स्पिन गेंदबाज की दरकार है। पंजाब में रवि विश्नोई (एक सीजन) और मुरुगन अश्विन (31 मैच) दो स्पिन गेंदबाज हैं, जो पिछले सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
हरभजन सिंह के आने से स्पिन विभाग में
ऐसे में हरभजन सिंह के आने से स्पिन विभाग में मजबूती मिलेगी। बता दें कि हरभजन पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स भी नीलामी में हरभजनपर बड़ा दांव खेल सकती है। कोलकाता को अनुभवि स्पिन गेंदबाज की जरूरत है। हालांकि, टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव के अलाना वरुण चक्रवर्ती हैं। यादव पिछले सीजन में प्लॉफ रहे थे जबकि चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था। हरभजन पर दांव खेलकर नाइटराइडर्स अपने स्पिन विभाग को और मजबूत करना चाहेगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा
बता दें कि पिछले सीजन में भज्जी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने किसी वजह से खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं, चेन्नई ने इस साल की नीलामी से पहले भज्जी सहित छह खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। बता दें कि आईपीएल 2021 की नीलामी में 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
#Savegajraj