बीजिंग । चीन में अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहयोग के लिहाज से चीन और अमेरिका के लिए यह बहुत अच्छा वर्ष रहा, साथ ही वाशिंगटन अब भी बीजिंग को अधिक महत्वाकांक्षी कार्बन कटौती लक्ष्यों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

अमेरिकी दूतावास में नंबर दो अधिकारी डेविड मील ने कहा कि दुनिया के 2015 के पेरिस जलवायु समझौते द्वारा निर्धारित सदी के अंत तक ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस (2.7 फ़ारेनहाइट) तक सीमित करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कोयला जलाने के संबंध में चीन की कार्रवाई महत्वपूर्ण होगी। चीन, दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता और कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है और दुनिया के 27 प्रतिशत ‘कार्बन डाइऑक्साइड’ का उत्सर्जन करता है, जो बाकी देशों की तुलना में सर्वाधिक है। मील ने कहा कि अब तक चीन ने 2060 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए अपनी समय-सीमा को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं दिखाया है, जो अन्य कई देशों की तुलना में 10 साल अधिक है। सीनेट ने अभी तक बीजिंग में राजदूत के तौर पर राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा नामित एवं विदेश मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी निकोलस बर्न्स को मंजूरी नहीं दी है।
जलवायु दूतों जॉन केरी और ज़ी झेंहुआ के बीच घनिष्ठ संबंध और नियमित संचार का हवाला देते हुए मील ने कहा ‎कि सहयोग की दिशा में हमारे लिए यह अच्छा वर्ष रहा। चीन ने कई बार यह संकेत दिया है कि वह देशों के बीच जलवायु परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों पर सहयोग चाहता है। वहीं मील ने इस दशक में उत्सर्जन में कटौती के लिए एक साथ मिलकर काम करने के अमेरिका-चीन सौदे का हवाला दिया, यह चीन की सहयोग की इच्छा को लेकर भी संकेत देता है। उन्होंने कहा ‎कि यह एक बहुत ही सकारात्मक परिणाम है और भविष्य में हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

Previous articleमामा साधु भांजे तेजस्वी के पत्‍नी रिचेल संग पटना पहुंचने पर भड़के
Next articleबिहार को ‘विशेष दर्जा’ देने सीएम नीतीश कुमार ने नीति आयोग को लिखी चिट्ठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here