हालांकि, ऐक्‍ट्रेस ने नर्वसनेस और डर को मैनेज कर लिया, दोस्‍तों को आई हंसी

मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस जिन्‍होंने बीते दिनों अक्षय कुमार स्‍टारर ‘बच्‍चन पांडे’ की शूटिंग पूरी की है, का हाल ही में कोविड-19 टेस्‍ट हुआ। इस दौरान वह काफी नर्वस नजर आईं और इसका मजेदार वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। जैकलीन ने इंस्‍टाग्राम स्टोरी में वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मेडिकल स्‍टाफ अपने प्रसीजर में बिजी है जबकि जैकलीन के दोस्‍त पीछे से हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, ऐक्‍ट्रेस ने नर्वसनेस और डर को मैनेज कर लिया। कुछ देर बाद जब टेस्‍ट पूरा हो जाता है तो जैकलीन को हंसी आ जाती है।

फैंस ऐक्‍ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ है कि जब टेस्‍ट शुरू

अब यह वीडियो काफी चर्चा में है और फैंस ऐक्‍ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ है कि जब टेस्‍ट शुरू होता है तो जैकलीन इसके लिए तैयार दिखती हैं। पहला टेस्‍ट हो जाता है तो पता चलता है कि यह सिर्फ पहला है और दूसरा अभी होना है। जब दूसरा टेस्‍ट शुरू होता है तो वह मजेदार रिऐक्‍शन देते हैं और सभी दोस्‍त हंसने लगते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन पहले भी अक्षय कुमार के साथ ‘ब्रदर्स’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। उन्‍होंने पिछले महीने ऐक्‍टर के साथ राजस्‍थान के जैसलमेर में ‘बच्‍चन पांडे’ की शूटिंग शुरू की थी। फिल्‍म में अक्षय गैंगस्‍टर के रोल में दिखेंगे। ‘बच्‍चन पांडे’ के अलावा जैकलीन ‘अटैक’ में दिखेंगी जिसमें जॉन अब्राहम लीड ऐक्‍टर हैं। इसके अलावा वह सैफ अली खान स्‍टारर हॉरर कॉमिडी ‘भूत पुलिस’ और रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ में नजर आएंगी।

#Savegajraj

Previous articleपैसे की नहीं, रेत की कमी की वजह से अगले दिनों में प्रभावित हो सकती है कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति
Next articleनवाजुद्दीन और आलिया अब नहीं लेंगे तलाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here