रिसर्च कर पारंपरिक स्थानीय व्यंजनों का पता लगती हैं एक्ट्रेस

मुंबई। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज अपनी अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान वह स्थानीय व्यंजनों का भी खूब लुफ्त उठा रही हैं। वह देसी भारतीय व्यंजनों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और देश के जिस भी कोने में जाती हैं, वहां का लोकल फूड खाने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं। यही वजह है कि भारत में आउटडोर शेड्यूल के दौरान उनका लंच सीन देखने लायक होता है।
फिल्म के सेट से एक सूत्र ने बताया, “जैकलीन बहुत बड़ी फूडी हैं, यानी वह दिल से बिल्कुल देसी हैं।

भारतीय भोजन इस कदर पसंद करती हैं कि भारत मे

वह स्थानीय भारतीय भोजन इस कदर पसंद करती हैं कि भारत मे जहां भी जाती हैं, वहीं वह स्थानीय व्यंजनों का स्वाद जरूर चखती हैं। वह खुद रिसर्च कर पारंपरिक स्थानीय व्यंजनों का पता लगती हैं और फिर से उनका आनंद लेती हैं।” जैकलीन खुद भी एक रेस्तरां की मालिक हैं। ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के प्रमोशन के दौरान जैकलीन ने गोल्डन टेम्पल का दौरा किया था। ऐसे में जब अमृतसर में थीं, तब उन्होंने स्थानीय स्ट्रीट फूड और वहां की पारंपरिक आइटम्स का भरपूर आनंद लिया था। अभिनय की बात करें, तो जैकलीन जल्द ‘किक 2’, ‘भूत पुलिस’, ‘सर्कस’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

#savegajraj

Previous articleअजय देवगन और कुमार मंगत ने खरीदे ‘दृश्यम-2’ के राइट्स, जल्द शुरू होगा बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट
Next articleअपने नाम का कैप पहने नजर आई सनी लियोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here