काफी समय से JNU के छात्रों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है वहीं जहां इस बात पर लोगों का भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जहां जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर से संसद तक मार्च करने के दौरान छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों पर आज पुलिस ने कठोर कदम उठया है। जहां लाठीचार्ज के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय जा रहे जेएनयू छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने सभी छात्रों को वसंत कुंज पुलिस स्टेशन भेजा
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सभी छात्रों को हिरासत में लेकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन भेज दिया था, जिसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद प्रदर्शन के लिए करीब 30-40 छात्र पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने की छात्रों से अपील
जहां मिली जानकारी के अनुसार छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच जेएनयू प्रबंधन ने बुधवार को छात्रों से अपील की है कि वो अपना प्रदर्शन खत्म करें और कक्षा में पढ़ाई के लिए आना शुरू कर दें। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि कक्षाओं को नियमित रूप से चलने दें।

पुलिस अधिकारियों से छात्रों ने की मुलाकात
सूत्रों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय के बाहर फीस वृद्धी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की है। उनसे मिलकर छात्रों ने अपनी बातें रखीं और बताया कि वो क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं।

जारी रहेगा छात्रों का विरोध
जहां इस बात का एलान किया गया है कि एचआरडी मंत्रालय की बैठक के बाद जेएनयू छात्रसंघ ने बयान दिया कि उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम वीसी से मिलकर अपनी बातें रखना चाहते हैं, लेकिन वो हमसे मुलाकात नहीं हो पा रही है।

Previous articleमां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये सुविधायें..
Next article21 नवंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here