अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इल्जाम लगाया है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 5 जनवरी को हुए हमले में लेफ्ट छात्र संगठनों का हाथ है। ABVP ने सोमवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में ये आरोप लगाए। उसने दावा किया कि यह हमला पूर्व नियोजित षड्यंत्र का हिस्सा था। ABVP ने अपने दावों की पुष्टि के लिए 8 वीडियो भी जारी किए और मांग की कि इस केस की जांच हो।ABVP दिल्ली के सचिव सिद्धार्थ यादव ने कहा कि एक वीडियो में भाकपा नेता डी राजा की पुत्री अपराजिता को भी हाथ में डंडा लेकर घूमते देखा जा सकता है। वहीं भाकपा की नेता और अपराजिता की मां एनी राजा ने ABVP के आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि JNU हिंसा से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ABVP भ्रम फैला रही है।

सिद्धार्थ यादव ने कहा है कि इन वीडियो में वामपंथी कार्यकर्ताओं और छात्रों को मुंह पर मफलर बांधे, डंडा, रॉड और अन्य मटीरियल एकत्रित करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष और पूर्व संयुक्त सचिव अमुथा जयदीप को डंडे के साथ पेरियार हॉस्टल में एंट्री करते वीडियो में देखा गया था।

Previous articleICC टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व करेंगी हरमनप्रीत कौर
Next articlePoK पर अजमेर दरगाह के दीवान का बड़ा बयान, ‘जब सेना तैयार है तो किस बात का इंतजार है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here