बेंगलूर। टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर के बचपन के कोच
बी शिवानंद को उम्मीद है कि वह एक बार फिर वापसी करेंगे। कोच के अनुसार करुण का प्रदर्शन हाल में उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है क्योंकि वह दबाव में खेल रहे हैं। हाल में संपन्न मुश्ताक अली ट्रोफी में भी नायर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने छह पारियों में 15.50 की औसत से रन बनाए। मेनन के अनुसार जब करुण ने तिहरा शतक बनाया था उस समय वह बेहद उत्साहित थे और अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे पर उन्हें अवसर नहीं मिला।

सचिन संतोष मेनन ने कहा है कि नायर को कर्नाटक की कप्तानी

वहीं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (केएससीए) के सचिन संतोष मेनन ने कहा है कि नायर को कर्नाटक की कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इससे फॉर्म हासिल करने में आसानी। मेनन ने कहा, ‘ मुझे उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी गलत नहीं दिखाई दे रहा है। इंग्लैंड में जो उनके साथ हुआ संभवत: उसने उनके मानसिक स्तर पर असर डाला है। वह स्क्वॉड में थे पर उनकी जगह हनुमा विहारी को मौका मिला। कभी कभी इस तरह की चीजें आपके उपर बड़ा विपरीत प्रभाव डालती हैं। स्क्वॉड से बाहर रहे विहारी को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया।’ करुण ने अब तक 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। मेनन के अनुसार आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले पर मुझे भरोसा है कि वह मजबूत वापसी करेंगे।

#Savegajraj

Previous articleस्ट्राइकर डुंगडुंग की नजरें एशिया कप के लिए जगह बनाने पर लगीं
Next articleक्रिकेट अकादमी खोलेंगे डिंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here