छिंदवाड़ा। यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत कई आयोजन किए जा रहे हैं। गत दिवस आउटरीच सोशल आर्गेनाईजेशन ने लकी ढाबा के पास इमलीखेड़ा से सिवनी जाने वाले हाइवे पर आखों की जांच शिविर लगाया। चिकित्सकों की टीम ने यहां भारी और कमर्शियल वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की जांच की। अशोक लीलैंड ड्राइविंग स्कूल के प्रंसिपल एवम स्टाफ का इसमें विशेष सहयोग रहा। शिविर 11 बजे से 2 बजे तक चला। बताया गया कि यहां 140 ट्रक ड्राइवर्स एवम टेक्सी ड्राइवर्स की आंखों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस के यातायात विभाग का भी सहयोग रहा। दूसरी ओर बाजार चौक खमारपानी में भी शिविर लगाया गया। यहां डा कौशल्या उमरेठे , डा डीएस उमरेठे ने लोगों की आंखों की जांच की। शिविर में पांच सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इसमें से 73 की आंखों में मोतियाबिंदु पाया गया। इन्हें आपरेशन के लिए लायंस हॉस्पिटल परासिया भेजा गया।शिविर में दवाईयां और चश्में भी मुफ्त बांटे गए।
#Savegajraj