वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की खबर मिली थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये तादाद बढ़ भी सकती है।

वहीं, न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इस घटना में चीनी फ़ौज के 43 जवान भी मारे गए हैं। कई जवान घायल भी हुए हैं। बता दें कि सोमवार रात को दोनों देशों की फौजों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के समीप दोनों देशों के बीच वार्ता के बाद सबकुछ सामान्य हो रहा था
इससे पहले इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने वक्तय्व जारी किया था
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने हमेशा नियंत्रण रेखा का सम्मान किया है और चीन को भी ऐसा ही करना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि LAC पर कल जो हुआ उसे रोका जा सकता था। दोनों देशों को नुकसान झेलना पड़ा है।

आपको बता दें कि LAC पर हुई इस झड़प के बाद दिल्ली में बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे के साथ बैठक हुई। वहीं, राजनाथ सिंह ने इस संबंध में जानकारी पीएम मोदी को फोन पर दी। तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की है।

Previous articleगोकशी की बढ़ रही वारदातों के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान
Next articleपूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने चीन के साथ हुई झड़प में ट्वीट कर कहा कि उल्टा चोर कोलवाल को डांटे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here